साइंस सिटी की पार्किंग में कंस्ट्रक्टर की कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दो परिवार

पंजाब के जालंधर में साइंस सिटी की पार्किंग में कंस्ट्रक्टर की कार में आग लग गई। हादसे का शिकार होने से दो परिवार बाल-बाल बचे। समय पर अग्निक्षमन यंत्र न मिल पाने की वजह से गाड़ी का नुकसान हुआ मगर ये शुक्र है कि परिवार से सभी सुरक्षित हैं। लखबीर सिंह ने कहा कि वे रविवार को साइंस सिटी में वो और अपने दोस्त के परिवार के साथ घूमने के लिए दोपहर 12 से एक बजे के बीच में आए थे। शाम करीब पांच बजे घर लौटने लगे तो जैसे ही उन्होंने कार को स्टार्ट किया। एसी आन करने के चंद ही सैकेंड्स में धुआं निकलने लगा। पहले लगा कि वैसे ही धुआं निकल रहा है और देखते ही देखते धुआं बड़ने लग पड़ा। तभी उन्होंने सभी गाड़ी से निकल कर बाहर आ गए। बोनट को खोल दिया, मगर धुआं बड़ता ही जा रहा था।