Posts

साइंस सिटी की पार्किंग में कंस्ट्रक्टर की कार में लगी आग, बाल-बाल बचे दो परिवार

Image
  पंजाब के जालंधर में साइंस सिटी की पार्किंग में कंस्‍ट्रक्‍टर की कार में आग लग गई। हादसे का शिकार होने से दो परिवार बाल-बाल बचे। समय पर अग्निक्षमन यंत्र न मिल पाने की वजह से गाड़ी का नुकसान हुआ मगर ये शुक्र है कि परिवार से सभी सुरक्षित हैं। लखबीर सिंह ने कहा कि वे रविवार को साइंस सिटी में वो और अपने दोस्त के परिवार के साथ घूमने के लिए दोपहर 12 से एक बजे के बीच में आए थे। शाम करीब पांच बजे घर लौटने लगे तो जैसे ही उन्होंने कार को स्टार्ट किया। एसी आन करने के चंद ही सैकेंड्स में धुआं निकलने लगा। पहले लगा कि वैसे ही धुआं निकल रहा है और देखते ही देखते धुआं बड़ने लग पड़ा। तभी उन्होंने सभी गाड़ी से निकल कर बाहर आ गए। बोनट को खोल दिया, मगर धुआं बड़ता ही जा रहा था।

सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर इंसाफ मार्च

Image
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि मूसेवाला को अब विदाई देने का समय आ गया है। शुभदीप की बरसी का ऐलान जल्द किया जाएगा और सिद्धू को मानसा में सादे तरीके से नमन किया जाएगा। सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर इंसाफ मार्च:पिता का ऐलान- गोलियों से छलनी थार लेकर निकलेंगे पंजाब में, सरकार के खिलाफ दिल में गुस्सा लुधियाना, 19 फरवरी 2023 पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि मूसेवाला को अब विदाई देने का समय आ गया है। शुभदीप की बरसी का ऐलान जल्द किया जाएगा और सिद्धू को मानसा में सादे तरीके से नमन किया जाएगा। रविवार को सिद्धू मूसेवाला के फैंस से मुलाकात के दौरान बलकौर ने कहा कि मुझे विलाप करते 10 महीने हो गए है। ऐसे में अब परिवार ने फैसला किया है कि अप्रैल से पहले सिद्धू का बरसी समागम रखा जाए। बलकौर सिंह ने यह भी कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से छलनी थार जीप लेकर पूरे पंजाब में निकलेंगे ताकि लोगों को पता चल सके कि सरकार आज तक उनके परिवार को इंसाफ नहीं दिलवा पाई है। बलकौर सिंह ने कहा कि यूं तो मेरे बेटे को मेरी बरसी करनी थी लेकिन आज ऐसा समय आ चुका है कि...