सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर इंसाफ मार्च
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि मूसेवाला को अब विदाई देने का समय आ गया है। शुभदीप की बरसी का ऐलान जल्द किया जाएगा और सिद्धू को मानसा में सादे तरीके से नमन किया जाएगा।
सिद्धू मूसेवाला की बरसी पर इंसाफ मार्च:पिता का ऐलान- गोलियों से छलनी थार लेकर निकलेंगे पंजाब में, सरकार के खिलाफ दिल में गुस्सा
लुधियाना, 19 फरवरी 2023
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कहा है कि मूसेवाला को अब विदाई देने का समय आ गया है। शुभदीप की बरसी का ऐलान जल्द किया जाएगा और सिद्धू को मानसा में सादे तरीके से नमन किया जाएगा।
रविवार को सिद्धू मूसेवाला के फैंस से मुलाकात के दौरान बलकौर ने कहा कि मुझे विलाप करते 10 महीने हो गए है। ऐसे में अब परिवार ने फैसला किया है कि अप्रैल से पहले सिद्धू का बरसी समागम रखा जाए। बलकौर सिंह ने यह भी कहा कि वह सिद्धू मूसेवाला की गोलियों से छलनी थार जीप लेकर पूरे पंजाब में निकलेंगे ताकि लोगों को पता चल सके कि सरकार आज तक उनके परिवार को इंसाफ नहीं दिलवा पाई है।
बलकौर सिंह ने कहा कि यूं तो मेरे बेटे को मेरी बरसी करनी थी लेकिन आज ऐसा समय आ चुका है कि मुझे ही अपने बेटे की बरसी करनी पड़ रही है। उनके मन में पंजाब की AAP सरकार के प्रति बहुत गुस्सा है और समय आने पर वह ये गुस्सा सरकार को दिखाएंगे जरूर। हालांकि किसी को भी हिंसक होकर विरोध नहीं करना।
बलकौर सिंह ने सिद्धू के फैंस से अपील की कि शांतमय तरीके से ही सिद्धू के लिए इंसाफ मांगा जाएगा। पंजाब सरकार चाहती है कि सिद्धू की मौत को उसके फैंस, चाहने वाले और परिवार भूल जाए लेकिन ऐसा हो नहीं सकता।
Comments
Post a Comment